Ranchi : झारखंड विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया. सत्र को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने अपनी-अपनी तैयारी कर ली है. बजट सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, पूर्व मंत्री और झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता हेमलाल मुर्मू, पूर्व वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया.
पेपर लीक और मंईयां योजना की अगली किस्त पर बोले हेमलाल
पूर्व मंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता हेमलाल मुर्मू ने एक सवाल के जवाब में कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ विरोध करना है. उन्होंने कहा कि पूरी उम्मीद है कि विधानसभा का बजट सत्र बेहतरीन तरीके से चलेगा. उन्होंने कहा कि पेपर लीक के मामले में सरकार ने त्वरित कार्रवाई की है. राज्य की मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को जनवरी-फरवरी की राशि नहीं मिलने के सवाल पर हेमलाल मुर्मू ने कहा कि किसी को चिंता नहीं करनी चाहिए. बजट सत्र के दौरान ही मंईयां सम्मान योजना की राशि लाभुकों के खाते में भेज दी जाएगी.
योजनाओं पर निर्णय लेगी सरकार- प्रदीप यादव
वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि हम सभी को उम्मीद है कि सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं पर अहम फैसला लेगी. जातीय जनगणना, ओबीसी आरक्षण बढ़ाने सहित कई मुद्दों पर सार्थक निर्णय लिए जाएंगे. प्रदीप यादव ने कहा कि हमारे सारे विधायक इसकी तैयारी में हैं कि जिन मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच गए हैं और जो मुद्दे आज भारतीय जनता के पार्टी के कारण लटकी है उन मुद्दों को फिर से जागृत किया जाए. उन्होंने पेपर लीक मामले पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि पहले भी पेपर लीक होते होंगे, लेकिन तब ये बातें सार्वजनिक नहीं होती होंगी. उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामले में भाजपा नेताओं के ही नाम आ रहे हैं.
3 मार्च तक विपक्ष को करना चाहिए इंतजार-रामेश्वर उरांव
वहीं राज्य के पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस विधायक रामेश्वर उरांव ने उम्मीद जताई है कि विधानसभा का बजट सत्र शांतिपूर्ण तरीके से चलेगा और जनहित में कई कार्य निपटाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जनता से किए वादों को लेकर विपक्ष को अभी ज्यादा आक्रामक होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सरकार 03 मार्च को सरकार बजट ला रही है. उन्हें देखना चाहिए कि क्या-क्या बजट में आता है.
Also Read : झारखंड के इन हिस्सों में ठंड और बारिश का अलर्ट जारी