झारखंड

रांची के बेड़ो इलाके में जंगली हाथियों का आतंक, घर में घुसकर अनाज और फसल किया बर्बाद

रांचीः झारखंड की राजधानी रांची के बेड़ो इलाके में एक बार फिर जंगली हाथियों के उत्पात की घटना सामने आई है. बीती रात कोकडे जोभी टोली गांव में तीन जंगली हाथी गांव में आ गए. यहां हाथियों के इस दल ने खूब उत्पात मचाया. एक मकान की दरवाजा और दीवार तोड़ दी और घर में घुसकर अनाज खा लिया. परिवार वालों ने मुश्किल से जान बचाई. घर वालों का का कहना है कि हाथियों ने फसल भी बर्बाद कर दी है. गांव में हाथियों के घुसने से दहशत का माहौल है.

जानकारी के अनुसार रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र में कोकड़े जोभी टोली गांव में बुधवार शाम 7 बजे तीन जंगली हाथी आ गए. यहां हाथियों के इस समूह ने प्रकाश उरांव के कच्चे घर की दीवार और दरवाजे को तोड़ दिया. इसके बाद हाथी घर के अंदर प्रवेश कर गए और घर के अंदर रखे अनाज खाने लगे. दीवार गिरने से दूसरे घरेलू सामान बर्बाद हो गए और परिवार वाले दब गए. गनीमत रही मकान छप्पर का होने से अधिक चोट नहीं आई.

शोर मचाकर हाथियों को भगाया

इधर, छप्पर हटाकर प्रकाश टूटे घर से बाहर आए और बस्ती में जाकर शोर मचाया. इसके बाद जिस ग्रामीण को जो मिला कोई टॉर्च तो कोई टिन, कोई बाल्टी लेकर पहुंचा और शोर मचाकर किसी तरह हाथियों को भगाया. इसके बाद प्रकाश ने पत्नी मुन्नी और उसके दोनों छोटे बच्चे आशीष, अनीशा जो डर से दुबके थे, उन्हें घर से बाहर निकाला.

हाथियों को सिझवा गांव के जंगल की ओर खदेड़ा

ग्रामीणों ने मिलकर देर रात जंगली हाथियों को सिझवा गांव के जंगल की ओर खदेड़ा. ग्रामीणों ने बताया कि तीन जंगली हाथी कई दिनों से इस क्षेत्र के जंगल में डेरा डाले हैं. शाम ढलते ही ये जंगल से निकल कर कभी खेतों में आ धमकते हैं और कभी गांव में आकर घर तोड़ते हैं और अनाज खा जाते हैं.

ग्रामीणों में हाथियों की दहशत

लगातार गांव में हाथियों के आने और उत्पात मचाने से ग्रामीणों में दहशत है. पंचायत की मुखिया रीना खाखा, उप मुखिया रमेश उरांव और जंगल सुरक्षा समिति के मजबूल खान पीड़ित परिवार से मिले और वन विभाग से उनके लिए मुआवजे की मांग की.

Recent Posts

  • शिक्षा

झारखंड के 9 मेडिकल कॉलेजों में 316 सीटें खाली, स्पेशल काउंसेलिंग से भरी जाएंगी रिक्त सीटें

रांची: झारखंड में राज्य के 9  मेडिकल कॉलेजों में कुल 316 सीटें खाली रह गई…

20 minutes ago
  • झारखंड

हाथी के हमले से महिला की गई जान, दो घायल

हजारीबाग: जिले के सदर प्रखंड स्थित भेलवारा चेहला जंगल में एक दुखद घटना घटी, जिसमें…

25 minutes ago
  • खेल

उर्विल पटेल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 28 गेंदों में शतक जड़कर ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ा

गुजरात: विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में शानदार प्रदर्शन करते…

50 minutes ago
  • देश

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील कंटेंट पर अंकुश लगाने के लिए कानून की आवश्यकता: अश्विनी वैष्णव

नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स…

53 minutes ago
  • क्राइम

रैगिंग विवाद में रणक्षेत्र बना इंजीनियरिंग कॉलेज, पुलिस ने छात्र ही नहीं, प्रिंसिपल पर भी बजा दी लाठियां

Bihar News : भागलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग के विवाद ने उस वक्त नया…

1 hour ago
  • देश

सैकड़ों को गिरफ्तार किया जा रहा, अडानी को क्यों नही, बोले- राहुल गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह…

1 hour ago

This website uses cookies.