रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना चल रही है. इस बीच रुझानों में पल-पल बदलाव देखा जा रहा है. कभी एनडीए प्रत्याशी तो कभी आईएनडीआईए प्रत्याशी आगे हो जा रहे हैं. इसी बीच बड़ी खबर है कि रुझानों में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पांचवे राउंड की गिनती के बाद 16 हजार वोटों से पिछड़ रहे हैं. जमेशेदपुर पश्चिमी से दिग्गज नेता और जदयू प्रत्याशी सरयू राय उन्हें पछाड़ रहे हैं.
सिल्ली से आजसू सुप्रिमो सुदेश महतो 6704 वोटों से पीछे चल रहे है. उन्हें झामुमो प्रत्याशी अमित महतो कड़ी टक्कर दे रहे हैं. अमित महतो को 14518 वोट मिला तो वहीं सुदेश महतो मात्र 7814 वोट प्राप्त कर सकें. जेएलकेएम उम्मीदवार देवेंद्र महतो को 3742 वोट मिले हैं.
झामुमो की स्टार प्रचारक और गांडेय प्रत्याशी कल्पना सोरेन 4593 वोट से पीछे चल रही है. उन्हें बीजेपी प्रत्याशी मुनिया देवी से कड़ी टक्कर मिल रही है. वहीं धनवार से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी तीसरे राउंड के बाद 9718 वोटों से आगे चल रहे हैं.
बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन जामताड़ा से पिछड़ती नजर आ रही है. उन्हें तीसरे राउंड की गिनती खत्म होने के बाद 12028 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी को 25348 वोट मिले हैं. सीता सोरेन कुल 13140 वोटों से पीछे चल रही है.
पूर्व सीएम और सरायकेला से बीजेपी प्रत्याशी चंपाई सोरेन सरायकेला से पिछड़ने के बाद तीसरे राउंड में 7686 वोट से आगे चल रहे हैं. उन्हें 12551 वोट मिले हैं. उनके सबसे नजदीकी प्रतिस्पर्धी झामुमो के गणेश महली को 4865 वोट मिले हैं. वहीं जेएलकेएम के प्रेम मार्डी को 2517 वोट मिले हैं.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.