रांची : झारखंड के 3 लोकसभा सीट पर पांचवें चरण का मतदान हो रहा है. जिसमें कुल मतदाता 58,23,721 है. इनमें मेल वोटर 29,93,581 और फीमेल वोटर 28,30,085 है. इसके अलावा थर्ड जेंडर वाले 55 वोटर है जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. फर्स्ट टाइम 2,24,666 वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 20 से 29 साल के वोटर की संख्या 15,26,913 है जबकि 80 साल से ऊपर के वोटर 81,174 है.
केंद्रीय मंत्री ने परिवार संग किया मतदान
केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने भी परिवार के साथ मतदान किया. अन्नपूर्णा देवी कोडरमा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं हैं. केंद्रीय मंत्री ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय करियावर चाराडीह में बने बूथ नंबर 196 पर मतदान किया.
इसे भी पढ़ें: ‘पंचायत नहीं तो वोट नहीं’ का बैनर लगाकर बोकारो में 3 गांव के लोगों ने किया वोट बहिष्कार