सिमडेगा : कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अघरमा पंचायत के लरबा गांव में स्टेट हाईवे से महज 300 मीटर दूर बिजली पोल से एलटी तार टूट कर नीचे की ओर लटका हुआ था। इसी दौरान खेलते हुए एक बच्चा तार के संपर्क में आकर तड़पने लगा। उसके पिता ने जब यह देखा तो वो भागते हुए मौके पर पहुंचे और बच्चे को तार से दूर किया। पर खुद बिजली की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। घटना शुक्रवार की है।
मृतक की पहचान पदमन भोक्ता के रूप में की गई। पदमन का बेटा आकाश भोक्ता (9) खेलते हुए बिजली की तार के संपर्क में आ गया। इससे वो तड़पने लगा। पदमन भोक्ता ने जब बेटे को तड़पता देखा तो वो भाग कर उसके पास पहुंचा और पुत्र को तार से अलग किया। पर खुद बिजली के संपर्क में आ गया।
आकाश दौड़ता हुआ गांव पहुंचा और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के सहयोग से उसे कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर ने पदमन को मृत घोषित कर दिया।
इसकी सूचना कोलेबिरा पुलिस को मिलने पर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। इधर, विधुत विभाग के कार्यपालक अभियंता विश्वेश्वर मरांडी ने बताया कि मृतक के आश्रितों को प्रावधान के तहत दो लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।