रांची: श्री श्याम मण्डल रांची के 57वें वार्षिक श्री श्याम महोत्सव के चौथे दिन रविवार को अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में मंगल आरती के पश्चात नवीन वस्त्र व अत्यंत मनमोहक श्रृंगार किया गया. 250 महिला और पुरुषों द्वारा सुन्दर काण्ड का पाठ किया गया. इसके बाद भजन मंडली श्री हनुमान मण्डल, श्री शिव भक्त मण्डल ने एक से बढ़ कर एक भजनों की गंगा श्री श्याम प्रभु के चरणों में अर्पित की. जिससे मन्दिर में आए हुए भक्तगण भाव विभोर हो गए. श्याम प्रभु को भक्तों द्वारा 501 सवामणी का भोग अर्पित किया गया. साथ ही दो हजार भक्तों ने सवामणी का पूर्ण प्रसाद ग्रहण किया. मनासा (नीमच) से पधारी प्रसिद्ध भजन गायका कनिका ग्रोवर ने हमने सुना है द्वार पे तेरे बिगड़े नसीब संवरते हैं जैसे भजनों की लय पर श्याम भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया. अंत में श्याम मण्डल के मंत्री धीरज बंका ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. महोत्सव का श्री श्याम मण्डल के अधिकृत यू ट्यूब चैनल पे प्रसारण किया गया.रात्रि श्री श्याम प्रभु की महाआरती के साथ श्याम महोत्सव का समापन हो गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में नितेश लाखोटिया, लल्लू सारस्वत, महेश सारस्वत, लड्डू सारस्वत, जितेश अग्रवाल, विजय शंकर साबू, अरुण धनुका, अजय रूंगटा, कुणाल जलान, मनोज ढांढनीयां का विशेष सहयोग रहा. ये जानकारी मीडिया प्रभारी सुमित पोद्दार ने दी.