सरायकेला: ईचागढ़ के पूर्व बीजेपी विधायक साधु चरण महतो के निधन से ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर है. मंगलवार को कोलकाता स्थिति रविंद्र नाथ टैगोर अस्पताल में अंतिम सांस ली. इसके बाद सड़क मार्ग से शव को जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल लाया गया, जहां से बुधवार की सुबह अंतिम यात्रा निकाली गई. इस शव यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल होकर श्रद्धांजलि दी.
किडनी की बीमारी से ग्रसित पूर्व विधायक का लंबे समय से रविंद्र नाथ टैगोर अस्पताल में इलाज चल रहा था. लेकिन इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया. पूर्व विधायक की अंतिम यात्रा ईचागढ़ विधानसभा के साथ साथ सरायकेला विधानसभा होते हुए पैतृक आवास आदित्यपुर स्थित श्रीडूंगरी पहुंचेगी. इसके बाद जमशेदपुर के पार्वती घाट ले जाया जाएगा, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम शव यात्रा में रांची सांसद संजय सेठ, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, आदित्यपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित सिंह, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू सहित बीजेपी के कई नेता शामिल हुए.
2009 में बीजेपी में हुए थे शामिल
पूर्व विधायक साधु चरण महतो वर्ष 2009 में कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. पहली बार में ही बीजेपी ने ईचागढ़ विधानसभा से टिकट दिया था. हालांकि, उस समय साधु चरण महतो की हार हुई थी. लेकिन उन्होंने राजनीति में डटे रहे. वर्ष 2014 में बीजेपी के टिकट पर विजयी होकर विधानसभा पहुंचे. इसके बाद वर्ष 2019 में भी चुनाव लड़े, जिसमें हार का सामना करना पड़ा था.