सहरसाः बिहार के सहरसा जिले मेंबनगांव उतरी टोला के एक घर में लूटपाट करने की नीयत से घुसे बदमाशों ने दो लोगों को चाकू से गोद दिया. इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.
एक घायल की पत्नी कंचन देवी ने बताया कि पड़ोस का ही आशुतोष उर्फ बौवा ठाकुर पांच अज्ञात लोगों के साथ मुहं में गमछा लपेटे अचानक घर में घुस आया. उसके बाद घर में रखा बक्सा लेकर भागने लगा. जब बदमाश को पकड़ने की कोशिश की गई तो उसने लोगों पर चाकू से वार कर दिया.
कंचन देवी ने बताया कि आशुतोष उर्फ बौवा ठाकुर ने कन्हैया ठाकुर और दिनेश ठाकुर को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया. घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.