बिहार। रोहतास के शिवसागर में NH-2 स्थित बंभौर के पास शनिवार सुबह अनियंत्रित ट्रक ने दस लोगों को रौंद डाला। घटना के बाद सभी घायलों को तुरंत में शिवसागर PHC लाया गया। जहां डॉक्टरों ने 4 को मृत घोषित कर दिया।
मरने वालों में दो व्यक्ति 1. संतोष गडुआ (25) 2. दिलीप लोहार (40) तथा दो मासूम पलवंत कुमार(03) और आशीष लोहार (02) भी शामिल हैं। घायलों में 5 महिलाएं भी बताई जा रही हैं, जिसकी स्थिति गंभीर हैं। इनकी बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर ट्रक से झारखंड के लातेहार जा रहे थे। इसी क्रम में शिवसागर थाना अंतर्गत बंभौर NH-2 स्थित एक लाइन होटल पर नाश्ता करने के लिए रुके थे। ट्रक से उतरकर जैसे ही लाइन होटल की तरफ जाने लगे, उसी समय तेज रफ्तार से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने मजदूरों को रौंद दिया।
घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार
सभी शवों का पोस्टमार्टम सासाराम सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। घटना के बाद पूरे इलाके में गम का माहौल व्याप्त है। स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक को पकड़ लिया गया है, लेकिन घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह…
रांची: झारखंड में 5000 सिपाहियों की बहाली की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है. …
पटना : बिहार विधान परिषद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन 27 नवंबर को भूमि…
पटना: गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलबीघा डाक स्थान के पास बुधवार की…
मुंबई : जॉली एलएलबी 2, जब हैरी मेट सेजल, आर्टिकल 15 और बार बार देखो…
गुमला: जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां गुमला-थामा क्षेत्र के अंजान-हिरनाखांड जंगल…
This website uses cookies.