रांची : राज्य के सबसे बड़े हॉस्पिटल रिम्स में अव्यवस्था कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. बिना प्लानिंग के काम कराए जा रहे है. इस चक्कर में रिम्स में दर्जनों पेड़ों की बलि ले ली गई है. इतना ही नहीं हरे-भरे पार्क को उजाड़ दिया गया. अब वहां पर भवन का निर्माण कराया जा रहा है. जिससे समझा जा सकता है कि कैसे बिना किसी प्लान के रिम्स प्रबंधन भवन का निर्माण करा रहा है. बता दें कि यह निर्माण पुराने ट्रामा सेंटर के पास पार्क वाली जगह पर कराया जा रहा है.
परिजनों की बढ़ी परेशानी
पहले भी ब्लड बैंक के पास बने पार्क को उजाड़ दिया गया था. भवन के एक्सटेंशन के नाम पर पार्क तो उजाड़ा गया. लेकिन उसके बाद न तो पार्क बना और न ही पेड़ लगाए गए. इसके अलावा कई अन्य जगहों पर भी बना प्लानिंग के काम कराया जा रहा है. जिससे कि इलाज के लिए आने वाले मरीजों के परिजनों को परेशानी हो रही है. चूंकि पार्क में पेड़-पौधे के साथ बैठने के लिए कुर्सियां भी लगी थी. वहीं लोग कपड़े भी पार्क में सुखाते थे.
मजबूत फर्श की जगह लगा रहे टाइल्स
सालों से बनी रिम्स की फर्श का रंग भले ही बदल गया. लेकिन उसकी मजबूती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे तोड़ने के लिए वाइब्रेटर मंगाए गए. ऐसे फर्श पर रिम्स प्रबंधन चमचमाने वाली टाइल्स लगा रहा है. कई जगहों पर टाइल्स लगाए भी गए. पर ये टाइल्स कुछ महीने से ज्यादा नहीं टिक पाए. आज स्थिति यह हो गई है कि मरीजों को ट्राली पर ले जाते समय उनके गिरने का खतरा बना रहता है. वहीं ट्राली के हल्के झटकों से भी ये टाइल्स टूट जा रहे है. इसके बावजूद प्रबंधन मजबूत फर्श की जगह काम चलाउ टाइल्स लगाने पर आमदा है.
इसे भी पढ़ें: संपादक को धमकाने मामले में रांची जेलर पहुंचे ईडी दफ्तर