रांचीः राजधानी के अरगोड़ा चौक पर शराब पीकर पुलिसकर्मियों से मारपीट करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. शराब के नशे में धुत चार युवकों ने पीसीआर 5 के ड्राइवर इंद्र कुमार यादव के सर पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. पुलिस वाले से मारपीट के आरोपी चार युवकों शाहदेव कुमार मांझी, अमितेश रंजन इंदवार, रौनक लकड़ा और विपिन डुंगडुंग को जेल भेज दिया गया.
शराब पीकर कर रहे थे हंगामा
9 सितंबर की आधी रात चारों युवक अरगोड़ा थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह चौक के पास एक अपार्टमेंट में शराब पीकर जमकर हंगामा कर रहे थे. उस दौरान इलाके में पीसीआर 5 गस्त पर था. हल्ला हंगामा सुनकर पीसीआर के जवान मौके पर पहुंचे और सभी युवकों को कहा कि वह लोग अपने घर चले जाएं और यहां हंगामा न करें. इतना सुनते ही शराब पी रहे युवक पुलिस कर्मियों से उलझ गए. इसी बीच एक युवक ने पीसीआर के चालक इंद्र कुमार यादव पर नुकीली चीज से सिर पर वार कर दिया. इंद्र कुमार यादव के सिर पर गंभीर चोट आई और वे वहीं गिर गए.
युवकों को हमला करते देख पीसीआर ने अरगोड़ा थाना को सूचना दी. सूचना पाकर वहां थाना की गश्ती पुलिस भी पहुंच गई. सभी युवकों को घेर कर पकड़ लिया. सभी शराब के नशे में थे, इसलिए उन्हें पकड़ कर थाना लाया गया. फिर सदर अस्पताल में पुलिस ने सभी की अल्कोहल जांच कराई. अल्कोहल जांच पॉजिटिव आने के बाद अरगोड़ा थाना ने पुलिस पर हमला करने के मामले में चारों को जेल भेज दिया. पुलिस पर हमला करने के मामले में पीसीआर पांच के एएसआई हरिचरण बोदरा ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. गिरफ्तार चारों युवक अरगोड़ा थाना क्षेत्र के पीपरटोली, टुंगरी टोली और हरमू के रहने वाले हैं.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.