रांची । जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के पंचमुखी मंदिर के पास स्थित पांच दुकानों का ताला तोड़ चोर कई कीमती सामान ले उड़े। चोरों ने पंचमुखी मंदिर के पास स्थित जेनरल स्टोर, फूल दुकान, सैलून और दो श्रृंगार दुकान में चोरी की है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने शुक्रवार को बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अब तक दुकानदारों ने लिखित आवेदन नहीं दिया है।