रांची : रांची में 12वीं में पढ़ने वाले बच्चे की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई है। मामला खेलगांव थाना क्षेत्र के खंटगा का है। यहां के खटंगा तालाब में कृतिक गुप्ता नाम के बच्चे का शव मिला है। दो दिन पहले ही वह घर से नाराज होकर बाहर निकला था। उसकी लाश घर से 200 मीटर की दूरी पर मिली है।
परिजनों ने बताया कि मां ने कृतिक से मोबाइल छीनकर पढ़ाई करने को कहा था। फटकार लगाई, ताे वह गुस्से में घर से निकल गया था। वह आर्मी पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र था। पिछले एक वर्ष से मोबाइल पर गेम खेलने का इतना आदी हाे चुका था कि पढ़ाई करना लगभग छोड़ ही दिया था। माता-पिता के मना करने के बाद भी वह नहीं मानता था।
मैट्रिक में 70% नंबर मिले थे
पिता रामकिशोर गुप्ता ने बताया कि कृतिक ने वर्ष 2019 में आर्मी स्कूल से ही मैट्रिक की परीक्षा पास की थी। 10वीं कक्षा तक वह पढ़ने में काफी अच्छा था। मैट्रिक में उसे 70 प्रतिशत नंबर मिले थे। लॉकडाउन में उसे मोबाइल की आदत पड़ गई थी।
पिता रामकिशोर गुप्ता वर्ष 2014 में आर्मी से रिटायर्ड हुए थे। इसके बाद खेलगांव के खटंगा में घर बनाकर रहने लगे। मूल रूप से बुंडू थाना क्षेत्र के कांची के रहने वाले हैं।
पिता का दर्द- सुबह बेटे को स्कूल जाने के लिए जगाया, पर वह नहीं गया
पिता ने बताया कि कृतिक के पिछले कुछ दिनाें से लगातार क्लास में अनुपस्थित रहने के बाद मंगलवार सुबह 5:26 बजे उसके क्लास टीचर ने मोबाइल पर मैसेज भेजकर ऑफलाइन क्लास चलने की जानकारी देते हुए बच्चे काे स्कूल भेजने की बात कही। उन्होंने स्कूल जाने के लिए सुबह में जगाया, लेकिन कृतिक चुपके से दूसरे कमरे में चला गया और दिनभर मोबाइल पर गेम खेलता रहा।
घर के लाेगाें काे लगा कि वह स्कूल चला गया है। हालांकि, दोपहर में जब मां की नजर उस पर पड़ी, ताे उसने गुस्से में फटकार लगाते हुए उससे मोबाइल छीन लिया। इसके बाद मंगलवार की शाम 5:30 बजे नाराज होकर वह घर से निकल गया था।