रांची : राजधानी रांची में क्रिमिनल्स का दुस्साहस इस कदर बढ़ा हुआ है कि आम लोग तो दूर अब पुलिसकर्मियों से भी लूटपाट से बाज नहीं आ रहे हैं. जी हां, कांटाटोली क्षेत्र में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां अपराधियों ने एक पुलिसकर्मी को नशीला पदार्थ सुंघाकर उनके मोबाइल और एटीएम कार्ड लूट लिये. इसके बाद उनके खाते से 1.15 लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली.
इस संबंध में लूटपाट के शिकार पुलिसकर्मी ने लोअर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.
क्या है मामला
थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, जमशेदपुर में तैनात एएसआई मनोज टोप्पो अपनी दो बेटियों के साथ सात दिसंबर को रांची से पूर्वी सिंहभूम लौट रहे थे. इसी क्रम में वह कांटाटोली चौक पर पहुंचे और अपनी बेटियों को ऑटो में बैठाकर भेज दिया. इसके बाद वह पैदल ही बस पकड़ने के लिए जाने लगे. इसी क्रम में एक व्यक्ति ने उनके सामने रूमाल झाड़ा, जिससे वे नशे में बेहोश हो गए. इसके बाद अपराधी उन्हें एक स्थान पर ले गया और जब एएसआई को होश आया तो उन्होंने पाया कि उनका मोबाइल और एटीएम कार्ड गायब है.
इसके बाद पुलिसकर्मी ने कहा कि दो दिन बाद उनके खाते से 1.15 लाख रुपये की अवैध निकासी हो गई. इसके बाद उन्होंने लोअर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है और अपराधियों की तलाश कर रही है.
Also Read: JSSC CGL परीक्षा विवाद, आज JSSC ऑफिस का घेराव करने पहुंचे राज्य भर से छात्र; प्रशासन ने भी चेताया