रांचीः सोस गांव में एक महिला की हत्या कर दी गई है. महिला का नाम सावित्री देवी है. हत्या उसके पति ने ही की है. घटना को अंजाम देने के बाद से पति फरार है. रांची के चान्हो थाना क्षेत्र के सोस गांव में रमेश महली नामक शख्स की अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई.
जिसके बाद गुस्से में उसने मसाला पीसने वाले सिलवट से पत्नी के सिर पर दे मारा. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इधर घटना को अंजाम देने के बाद पति रमेश महली फरार हो गया है. चान्हो पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.