रांची: पिछले छह महीना से वेतन नहीं मिलने को लेकर और स्थायी सीएमडी की मांग को लेकर एचईसी के मजदूरों ने गुरुवार को तीनों प्लांट पर काम ठप कर दिया है. मजदूरों का कहना है कि अगर मजदूरों का वेतन जल्द से जल्द नहीं दिया जाता है तो इनका आंदोलन और भी उग्र होगा.

फिलहाल सभी मजदूर एचईसी मुख्यालय के अंदर प्रबंधन के खिलाफ एकत्रित होकर नारेबाजी कर रहे हैं. मजदूरों का कहना है कि जल्द से जल्द स्थायी सीएमडी की नियुक्ति की जाए क्योंकि स्थायी सीएमडी नहीं होने की वजह से सारे काम बाधित पड़े हुए हैं.

मजदूरों का कहना है कि जब भी मजदूरों की तरफ से स्थायी सीएमडी की मांग की जाती है तो किसी भी बड़े संस्था के सीएमडी को एचईसी का अतिरिक्त प्रभार दे दिया जाता है. फिलहाल BHEL के सीएमडी नलिन सिंघल को एचईसी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जिससे मजदूरों का कई काम लगातार बाधित हो रहा है. इसलिए मजदूर सीएमडी नलिन सिंघल को हटाने की मांग कर रहे हैं.

Share.
Exit mobile version