रामगढ़ः भारी बारिश के कारण पतरातू नलकारी नदी में अचानक तेज बहाव आ जाने से एक कार और एक बाइक पानी में बह गईं और दो लोगों की नदी में डूबने मौत हो गई. पानी में गाड़ी के दिखाई देने पर स्थानीय लोगों ने नदी से दो लोगों का शव निकाला. उन लोगों ने नदी में और भी लोगों के डूबने की आशंका जताई है.
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि लगातार बारिश से जलस्तर बढ़ गया, जिस कारण पतरातू नलकारी नदी में अचानक पानी के तेज बहाव से हादसा हुआ है. इस तेज बहाव के कारण पुल के पास से कार और बाइक पानी में बह गए. नदी में गाड़ी दिखाई देने के बाद स्थानीय लोगों ने कार और बाइक की तलाश करना शुरू किया.
लेकिन तेज बहाव के कारण कार बहते हुए तालाडाल पानी टंकी के पास पहुंच गई. स्थानीय लोगों ने कार को पानी से बाहर निकालने का काफी प्रयास किया. लेकिन कार को पानी से बाहर नहीं निकाला जा सका, इधर कार में 2 लोगों का शव स्थानीय लोगों ने पानी से निकाला है. इसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ भेज दिया है.
पतरातू पुलिस ने दोनों मृतकों की पहचान कर ली है, जिसमें एक युवक सुमित कुमार है जो रांची के गांधीनगर का रहने वाला युवक है. वहीं, उसकी दूसरे की पहचान सुमित की मंगेतर स्नेह स्मृति के रूप में हुई है वह मिश्रगोंदा रांची की रहने वाली थी. स्नेह स्मृति बैंक ऑफ इंडिया में जमशेदपुर सर्किट हाउस शाखा में बैंक की मैनेजर जे पद पर कार्यरत थी. पुलिस के अनुसार 2 लोग अभी भी लापता हैं. जिनका नाम देवाशीष तिग्गा और विवेक गौरव है. फिलहाल इनका कोई सुराग नहीं मिल रहा है. पुलिस दोनों लापता लोगों की तलाश कर रही है. हालांकि अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि गाड़ी बहने का क्या कारण था, कैसे गाड़ी बहकर डैम तक पहुंची है.