रांची। रामगढ़ जिला आज पुलिस विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है. एक ही दिन में एसपी और टाउन थानेदार का हटना कई सवाल खड़ा कर रही है. गृह विभाग ने रामगढ़ एसपी डॉ विमल कुमार को हटाने का अधिसूचना निकाला है तो डीजीपी ने थानेदार को हटाने का आदेश दिया है. फिलहाल अभी दोनों जगहों पर किसी की पोस्टिंग नहीं हुई है.
क्या है डीजीपी के आदेश में और मांगा स्पष्टीकरण
झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिन्हा ने रामगढ़ के टाउन थाना प्रभारी अजय कुमार साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. दरअसल पूरा मामला एएसआई राहुल कुमार के मौत से जुड़ा हुआ है. दरअसल एएसआई राहुल कुमार के अस्वाभाविक मौत हुई थी, आरोपी है कि टाउन थाना प्रभारी अजय कुमार साहू के द्वारा लगातार किसी प्रकार का उस पर दबाव बनाया जा रहा था, इसी वजह से उनकी अस्वाभाविक मौत हुई है. डीजीपी ने अजय कुमार साहू को निलंबित करते हुए आदेश दिया है कि संबंध में वह अपना स्पष्टीकरण एक सप्ताह के अंदर समर्पित करें. कयास लगाया जा रहा है कि रातों-रात इसी वजह से रामगढ़ एसपी का तबादला भी किया गया है.