रामगढ़: जिला में भुरकुंडा रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय पैसेंजर ट्रेन की चपेट में एक स्कूटी सवार आ गया. दोनों युवक ट्रेन की चपेट में से बाल-बाल बच गए, पर उनकी स्कूटी ट्रेन के इंजन में फंस गई. एक किलोमीटर तक इंजन में फंसी स्कूटी घसीटता रहा.
जिला में बरकाकाना चोपन रेलखंड पर एक बार फिर बड़ा हादसा टल गया. जानकारी के अनुसार भुरकुंडा रेलवे स्टेशन से पहले अवैध रेलवे क्रोसिंग पर गोमो से चोपन की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन अवैध रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा स्कूटी सवार ट्रेन को देख स्कूटी ट्रैक पर ही छोड़ भाग गया. जिस कारण ट्रैक में फसी स्कूटी इंजन से टकरा उसमें फस गयी. ट्रेन की टक्कर से स्कूटी के परखच्चे उड़ गए.
हादसे में क्षतिग्रस्त स्कूटी ट्रेन के इंजन में फंस गया. रेलवे इंजन में स्कूटी के फंसे होने के कारण ट्रैक पर परिचालन बाधित हो गया और ट्रेन लगभग 40 मिनट तक भुरकुंडा रेलवे स्टेशन पर रुकी रही. हादसे के लगभग एक घंटे बाद इंजन में फंसी स्कूटी को बाहर निकालकर परिचालन दोबारा सुचारू करा दिया गया है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी, आरपीएफ पुलिस ने स्कूटी को जब्त कर लिया है और स्कूटी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
बताते चलें कि यह वही अवैध रेलवे क्रॉसिंग है, जहां 2017 में इसी तरह ट्रेन की चपेट में बेलोरो आ गया था और बच्चे समेत 12 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी. रेलवे प्रशासन की ओर से अवैध रेलवे फाटक को कई बार बंद करने का प्रयास किया गया. इसके बावजूद लोग रास्ता बनाकर ट्रैक पार करते हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है.