रांची। सरना झंडा अपमान के विरोध में बंद समर्थक सुबह के समय सड़कों पर उतर गए है। जय सरना का नारा लगाते हुए बंद समर्थक रोड को जाम कर दिए है। बिरसा चौक, करमटोली चौक और बाईपास रोड पर आवागमन को पूरी तरह से बाधित कर नारेबाजी कर रहे है। बंद समर्थक आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। जाम की सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस लोगों को समझा कर जाम हटाने का प्रयास कर रही है। लेकिन, कोई मानने को तैयार नहीं है।
मालूम हो कि शुक्रवार की शाम आदिवासी संगठनों ने मशाल जुलूस निकालकर बंद में समर्थन देने की मांग किया था। आम जनता से अपील भी किया था कि बिना किसी काम सड़क पर न निकले।