गिरिडीह। भाकपा माओवादी संगठन ने फिर उत्पात मचाया. टॉप नक्सली कमांडर प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में प्रतिरोध दिवस मना रहे उग्रवादियों ने शुक्रवार देर रात दो मोबाइल टॉवर उड़ा दिए. खुखरा थाना क्षेत्र में हुई इस घटना की पुलिस जांच कर रही है.
बता दें बीते दिनों भाकपा माओवादी के शीर्षस्थ नेता प्रशांत बोस गिरफ्तार कर लिए गए थे. इसके विरोध में नक्सलियों की ओर से प्रतिरोध दिवस मनाया जा रहा है. इस प्रतिरोध दिवस के तहत नक्सलियों ने यह उत्पात मचाया. उग्रवादियों ने गिरिडीह के खुखरा थाना क्षेत्र के जमुनियाटांड़ के समीप दो मोबाइल टावर को उड़ा दिए. यह घटना शुक्रवार की देर रात की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.