पटना : शनिवार की दोपहर अपराधियों ने दिनदहाड़े एक वार्ड पार्षद से 5 लाख रुपए लूट लिए। दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने हथियार के बल पर वार्ड पार्षद को घेरा और जैकेट के अंदर रखे 5 लाख 19 हजार रुपए लेकर बख्तियारपुर की ओर फरार हो गए।
वार्ड पार्षद का नाम दीपक कुमार है, जो फतुहा नगर परिषद के वार्ड नंबर 12 के पार्षद हैं। पीड़ित दीपक कुमार ने बताया कि रविवार की दोपहर वो पैसे लेकर निकले थे, जो उन्हें अपने किसी रिश्तेदार को देना था। रिश्तेदार के पहुंचने में कुछ देर थी। इसलिए दीपक अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाने चले गए। आरओबी के पास वाले पेट्रोल पंप से तेल लेकर दीपक लौट रहे थे।
इसी दौरान आरओबी के ऊपर दो बाइक पर सवार हथियारबंद अपराधियों ने दीपक को कवर कर लिया और उनके जैकेट के अंदर रखे 5 लाख 19 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। जाते-जाते अपराधियों ने दीपक के बाइक की चाबी ब्रिज के नीचे खेत में फेंक दी।
पीड़ित दीपक ने तत्काल इसकी सूचना फतुहा थाने को दी। लेकिन पुलिस को मौके पर कुछ भी हाथ नहीं लगा। पुलिस ने पेट्रोल पंप और आसपास के रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला। लेकिन कोई सुराग फिलहाल पुलिस के हाथ नहीं लगी है। फतुहा एसडीपीओ राजेश कुमार मांझी और थानेदार ने घटनास्थल और आसपास के जगहों का बारीकी से मुआयना किया। फिलहाल इस मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं।