पटना. बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौंसले इस कदर बुलंद है कि उन्होंने शनिवार को बिहार पुलिस के एक कांस्टेबल को ही अगवा कर लिया. इस कॉन्स्टेबल का नाम शशि भूषण सिंह है, जो BMP 5 पटना में तैनात हैं. शशि भूषण के अपहरण को लेकर उनके परिजनों ने रूपसपुर थाने में केस दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिहार एसटीएफ में 8 सालों तक पोस्टेड रहे शशि भूषण सिंह का बदमाशों ने शनिवार सुबह 7 से 9 बजे के बीच कथित रूप से अपहरण कर लिया. पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने इस खबर की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि रूपसपुर थाने की पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
शशि भूषण के परिजनों ने न्यूज़18 से बातचीत में बताया कि कॉन्स्टेबल शशि भूषण सिंह यहां महुआ बाग इलाके में मकान बनवा रहे हैं और वह मकान देखने के अलावा अपने मित्र को महुआ बाग में ही जमीन दिखाने के लिए गए थे. इस बीच बोलेरो पर सवार कुछ लोग वहां पहुंच गए और उसे अपने साथ ले गए. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बदमाशों ने कॉन्स्टेबल शशि सिंह को जबरन बोलेरो में बिठाया और उनकी बाइक को बोलेरो सवार दो लोग अपने साथ लेते गए.
शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंची रूपसपुर थाने की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला है, जिसमें बिना नंबर प्लेट वाली एक बोलेरो कार और कांस्टेबल शशि भूषण की बाइक पर कुछ लोग जाते दिखाई दे रहे हैं. पटना पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि कॉन्स्टेबल को साथ ले जाने वाले लोग क्या उनके जान पहचान के थे या फिर उन्हें विश्वास में लेकर अगवा किया गया है.