रांची : लोकसभा में गुरुवार को गोड्डा के बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अपने क्षेत्र में नेशनल हाइवे और फ्लाईओवर निर्माण कार्य में विलंब का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के हर हिस्से में एनएच प्रोजेक्ट को लेकर कई परियोजनाएं चल रही है। निशिकांत दुबे ने बताया कि एनएचएआई की ओर से कई परियोजनाओं पर काम किया जाता है, जबकि कुछ एनएच प्रोजेक्ट पर संबंधित राज्यों की पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से काम किया जाता है, जिस पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय का कोई अधिकार नहीं होता है। उन्होंने कहा कि गोड्डा संसदीय क्षेत्र में एनएच 114ए परियोजना को पांच साल पहले मंजूरी मिली। केंद्रीय मंत्री ने 4 फ्लाईओवर का भी शिलान्यास किया, लेकिन अब तक निर्माण कार्य अधूरा है।

मंत्री नितिन गडकरी ने दिलाया भरोसा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि इस सड़क परियोजना को लेकर उन्हें जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार स्टेट पीडब्ल्यूडी की ओर से टेंडर निकाला गया था। लेकिन निर्माण कार्य की धीमी गति की वजह से इस निर्माण कंपनी को टर्मिनेट किया गया। उसके बाद नया टेंडर निकाला गया, उसमें विलंब हुआ है। गडकरी ने कहा कि मंत्रालय स्तर पर विलंब हुआ है या राज्य में पीडब्ल्यूडी विभाग के स्तर पर देरी हो हुई है, इसकी जांच कराई जाएगी। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Share.
Exit mobile version