पलामू : शराब के धंधे में हुए लाखों के नुकसान की भरपाई बैंक के डिप्टी मैनेजर ने ग्राहकों के लॉकर में रखे गहने से करने लगा था। वह लॉकर से गहनों का निकालता था और उसे आभूषण कारोबारियों के पास 3% ब्याज पर गिरवी रख देता था। उससे मिले पैसे को बाजार में 5% ब्याज पर दे देता था। यह मामला झारखंड के पलामू का है। बैंक का नाम मेदिनीनगर के धर्मशाला रोड स्थित यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (अब पंजाब नेशनल बैंक में मर्ज हो गया है) है। पुलिस ने डिप्टी मैनेजर प्रशांत कुमार को अरेस्ट कर लिया है। डिप्टी मैनेजर ने पुलिस को कई लॉकरों में छेड़छाड़ करने की जानकारी दी है।
पुलिस ने बताया- “डिप्टी मैनेजर प्रशांत ने लॉकडाउन का गलत फायदा उठाया। इस दौरान बैंक में इक्के दुक्के ग्राहक आते थे। इसी समय लॉकर को तोड़वाकर उसमें से गहने उड़ा लिए। डिप्टी मैनेजर गायब गहनों को स्वर्ण व्यवसायियों के पास 3 प्रतिशत के ब्याज दर पर गिरवी रखता था और उससे मिले पैसे को वह पांच प्रतिशत ब्याज पर लगाता था। इस मामले में शहर के कुछ स्वर्ण व्यवसायियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। डिप्टी मैनेजर ने बताया है कि शराब के धंधे में उसे 40 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इसकी भरपाई के लिए उसने लॉकर से गहने चुराए।’ पुलिस जांच कर रही है कि और कितने ग्राहकों के लॉकर से छेड़छाड़ की गई है।