पलामू: हुसैनाबाद अनुमंडलीय क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के बाल्कनी के टूटने से 6 छात्राएं गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। ये सभी छात्राएं यहां भीगे कपड़े डालने आईं थीं और इसी दौरान बाल्कनी टूट गई। करीब 25 फीट ऊंचाई से छात्राएं नीचे गिरीं और बाल्कनी का मलवा उनपर गिरा। बताते चलें कि इस भवन का निर्माण एक करोड़ 48 लाख रुपए की लागत से हुआ है।
घायलों में 10वीं की छात्राएं शोभा कुमारी, कुसुम कुमारी, कविता कुमारी, मीरा कुमारी, प्रियंका कुमारी व सरस्वती कुमारी शामिल हैं। सभी घायलों को एंबुलेंस से हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिकी उपचार के बाद शोभा कुमारी, कुसुम कुमारी, कविता कुमारी व मीरा कुमारी को मेदिनीनगर रेफर कर दिया है। वहीं, प्रियंका कुमारी व सरस्वती कुमारी का इलाज हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है।