Ranchi : झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में रांची के ओरमांझी जू (भगवान बिरसा जैविक उद्यान) में वन्य प्राणियों के लिए भी खास व्यवस्था की गयी है. बाघ, शेर, भालू के लिए जहां रूम हीटर लगाया गया है, वहीं जू में हाथियों के लिए भी अलाव जलाया जा रहा है. पक्षियों के लिए कई खास इंतजाम किए गए हैं.
उद्यान प्रबंधन ने ओरमांझी स्थित भगवान बिरसा जैविक उद्यान में वन्य प्राणियों की सुरक्षा और ठंड से बचाव के लिए मुकम्मल व्यवस्था की है. हाथियों को ठंड से बचाने के लिए बाड़े के पास अलाव की व्यवस्था की गयी है, जबकि रात में शेड में बैठने के लिए पुआल बिछाया गया है. इन्हें भोजन के साथ खाने में प्रोटीन और विटामिन दी जा रही है. हिरण, नील गाय, कृष्ण मृग, चीतल, सांभर समेत अन्य को नियमित आहार कुटी और चोकर के अलावा ठंड से बचाव के लिए मिनरल मिक्सचर दिये जा रहे हैं. हिमालयन और देसी भालू को भी नियमित आहार में दूध, केला, सेव के अलावा मल्टी विटामिन, अंडा और शहद दिया जा रहा है.
इनके लिए है रूम हीटर की व्यवस्था
वहीं बाघ, शेर, तेंदुआ और भालू के लिए रात्रि विश्राम शेड में रूम हीटर की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा सभी खिड़कियों और ग्रिल में जुट का पर्दा लगाया गया है, ताकि गर्माहट बनी रहे. इसी तरह हिप्पो को भी नियमित आहार कुटी-चोकर, आलू, पका हुआ केला के अलावा विटामिन्स दिए जा रहे हैं.
इसी तरह शुतुरमुर्ग, एमु, रंगीन मोर, सफेद मोर, तोता, मैना और विभिन्न प्रकार के तीतर प्रजाति के पक्षियों को नियमित आहार के अलावा मल्टी विटामिन और बी कॉम्प्लेक्स दिया जा रहा है. ठंड से बचाव के लिए बाड़ों में लकड़ी का पटरा बिछा कर उसमें पुआल बिछाया गया है. इसके साथ ही केजों को चटाई देकर घेर दिया गया है.
Also Read : झारखंड में यहां अदालत ने सुनाई फांसी की सजा, बताया-रेयरेस्ट ऑफ रेयर मामला
Also Read : AAP विधायक के सिर में लगी गोली, गई जान
Also Read : अमेरिका में धू-धू कर जली मस्जिद, इमाम ने रमजान के लिए तैयार किया ये प्लान
Also Read : रांची में ब्राउन शुगर बेचने वाले गिरोह का सरगना सहित तीन गिरफ्तार
Also Read :रामलला प्राण प्रतिष्ठा का वर्षगांठ समारोह शुरू, मोदी-योगी ने दी शुभकामनाएं
Also Read :CM नीतीश आज दरभंगा को देंगे करोड़ों की सौगात
Also Read :मकर संक्रांति पर कैसा रहेगा झारखंड का मौसम, साथ ही जानें आज का तापमान