निरसा (धनबाद) : बारिश का मौसम और बजबजाती नालियों और गंदगी से राहत देने के उद्देश्य के तहत चिरकुंडा नगर परिषद द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर परिषद क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया। क्षेत्र के सभी बड़ी एवं छोटी नालियों की सफाई विभाग द्वारा किया गया है। जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी।

बता दें कि बारिश के कारण पूरे क्षेत्र में गंदगी का अंबार लग चुका है। साथ ही नालिया उफान पर है। नाले में से गंदगी बाहर की ओर बह रहा है। जिसके कारण लोगों का जीना मुहाल हो चुका है। आम आदमी को राहत देने के उद्देश्य से नाला एवं आसपास की सफाई नगर परिषद द्वारा किया जा रहा है।

नगर परिषद के सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने बताया कि एक अभियान के तहत साफ सफाई का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा की बड़े नाले की सफाई जेसीबी के माध्यम से कराया जा रहा है। वहीं छोटी नालियों की सफाई मैनुअली किया जाएगा। निरंजन ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ये अभियान चलाया गया है। जब तक पूरा नगर परिषद क्षेत्र स्वच्छ नहीं हो जाता तब तक ये अभियान चलता रहेगा।

Share.
Exit mobile version