नालंदा : एक तरफ नालंदा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. पीएम के कार्यक्रम को लेकर सीएम नीतीश कुमार समेत कई मंत्री और वरिष्ठ नेता नालंदा में मौजूद थे. वहीं दूसरी तरफ एक बेखौफ अपराधी ने दिनदहाड़े स्कूल परिसर में घुसकर प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार को गोली मार दी. घटना के बाद स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया. घायल प्रधानाध्यापक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनका इलाज चल रहा है. मामला एकंगरसराय प्रखंड अंतर्गत तेलहारा उच्च विद्यालय का है. तेलहारा उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार गोली लगने से घायल हो गए हैं. इस मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है.
इस बीच सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. हिलसा डीएसपी-2 गोपाल कृष्ण ने बताया कि इस मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें कुल चार बदमाशों की भूमिका सामने आई है. प्रभारी प्रधानाध्यापक को गोली लगी है. पुलिस हिरासत में लिए गए संदिग्ध से गोलीबारी के बारे में पूछताछ कर रही है. गोलीबारी का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. प्रथम दृष्टया ऐसा दहशत फैलाने की नीयत से किया गया है.
प्रभारी प्रधानाध्यापक बैठकर फोन पर बात कर रहे थे
विद्यालय में घुसकर गोली मारने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. जिसमें साफ दिख रहा है कि बुधवार को करीब 9:25 बजे एक बदमाश विद्यालय परिसर में घुसा. उस समय प्रभारी प्रधानाध्यापक बैठकर फोन पर बात कर रहे थे. इसी बीच गमछा बांधे बदमाश हाथ में पिस्तौल लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक के पास आया और उनके पैर में गोली मार दी. प्रधानाध्यापक के बाएं पैर में गोली लगी है. इसके बाद आनन-फानन में सहकर्मियों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को एकंगरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
बदमाश पहले उन्हें बाहर बुला रहा था लेकिन वह नहीं गए
प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि बदमाश पहले उन्हें बाहर बुला रहे थे, जब वह विद्यालय परिसर से बाहर नहीं गए तो उन्होंने विद्यालय के कार्यालय में घुसकर गोली मार दी. इससे पहले भी बदमाश ने एक स्कूली छात्र के साथ मारपीट की थी. छात्रों द्वारा शिकायत न किए जाने के कारण बदमाश को पुलिस ने पकड़ कर छोड़ दिया. प्रधानाध्यापक के प्रशिक्षण पर चले जाने के कारण वे वर्तमान में विद्यालय में कार्यवाहक प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं.