मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. एक बार फिर से प्रेमी की हत्या हुई है. जानकारी के अनुसार पानापुर में प्रेमी को घर पर बुलाकर प्रेमिका के परिवारवालों ने हत्या (Killed Lover) कर दी. प्रेमिका के घरवालों ने बेरहमी से पीट-पीटकर प्रेमी की जान ले ली. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
दरअसल पानापुर का रहने वाला 22 वर्षीय युवक देर शाम पटना जाने की बात कहकर अपने प्रेमिका के घर खरिकाडीह पहुंच गया. जहां प्रेमिका के परिजनों द्वारा उसको पकड़कर सारी रात एक पोल से बांधकर बेरहमी से पिटाई की गई. इस पिटाई में प्रेमिका के घरवालों ने राकेश की गर्दन भी तोड़ दी.
‘पटना जा रहे हो तो हमसे मिलकर जाना एक जरूरी काम है तुमसे. लड़की ने उसको ये कहकर घर पर बुला लिया. यह एक तरह की साजिश है. 11 बजे के बाद उसको खंभे से बांधकर मारपीट कर हत्या कर दी गई’-
मृतक युवक के पड़ोसी
वहीं इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने किसी तरह युवक को गांव से निकाला. जहां से इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले जाते समय रास्ते में राजेश ने दम तोड़ दिया. वहीं इस जघन्य हत्याकांड के सामने आने के बाद मृतक राजेश के गांव में सन्नाटा पसर गया है. राजेश के परिजनों की मानें तो राजेश एक लड़की से मोहब्बत करता था. जहां दोनों की जाति एक नहीं होने की वजह से राजेश की बेरहमी से हत्या कर दी.
ऐसा लग रहा है जैसे मुजफ्फरपुर में इन दिनों प्रेम करने वालों की शामत आई हुई है. जहां प्रेम करने के एवज में मौत की सजा मिलनी अब आम बात हो गई है. मुजफ्फरपुर के पानापुर ओपी के खरीकडीह में देर रात प्रेमिका के परिजनों की बेरहमी से की गई पिटाई से एक युवक की मौत हो गयी है. इस सनसनीखेज मामले के सामने आने के बाद मुजफ्फरपुर पुलिस की मुश्किल फिर बढ़ गई है.