नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 नवंबर को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 116वें एपिसोड में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के महत्व पर चर्चा की और अपने स्कूल-कॉलेज के दिनों को याद किया. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि NCC दिवस के मौके पर उन्हें अपनी छात्रावस्था और NCC से जुड़े अनुभव याद आ रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं खुद भी NCC का कैडेट रहा हूं, और इस अनुभव को मैं अपने जीवन का अमूल्य हिस्सा मानता हूं.  NCC ने मुझे अनुशासन, नेतृत्व और सेवा की भावना दी, जो आज भी मेरे जीवन में महत्वपूर्ण है. उन्होंने यह भी बताया कि NCC के कैडेट्स हर आपदा के दौरान सबसे पहले मदद के लिए पहुंचते हैं, चाहे वह बाढ़ हो, भूकंप हो या कोई अन्य संकट.  प्रधानमंत्री ने कैडेट्स की सराहना करते हुए कहा, “आपने कभी न कभी देखा होगा कि NCC के कैडेट्स किसी भी आपदा में सहायता करने के लिए हमेशा सबसे आगे रहते हैं. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि NCC ने युवा पीढ़ी में राष्ट्र सेवा की भावना को मजबूत किया है और यह संगठन छात्रों को एकजुट करता है, जिससे देश की सेवा का जज्बा पैदा होता है.

 

Share.
Exit mobile version