Joharlive Desk

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कोरोना ने पूरी दुनिया को संकट में डाल दिया है और इसकी गंभीरता को देखते हुए देश मे लॉकडाउन करना पड़ा जिसके कारण कई लोगों, खासकर गरीबों को दिक्कत हो रही है इसलिए उनसे क्षमा चाहता हूँ।
श्री मोदी ने रविवार को आकाशवाणी से प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा कि यह जीवन और मरण की लड़ाई है और कोरोना को हराना है इसके लिए समय पर लॉकडाउन का निर्णय लेने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नही था इसलिए यह कदम उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन कठोर कदम है लेकिन यदि यह कदम नहीं उठाया जाता तो संकट और तेजी से बढ़ता। इस रोग के संक्रमण से बचाव का यही एक तरीका था।
श्री मोदी ने कहा कि इस कदम से गरीब बहुत प्रभावित हुआ है। उनके सामने बड़ा संकट पैदा हुआ है लेकिन कोरोना को हराना है तो कड़े कदम आवश्यक है। समय पर लोगों को बचाने के लिए यह निर्णय जरूरी था इसलिए लॉकडाउन किया गया। इस कदम के कारण गरीब ज्यादा परेशान है इसलिए उनसे क्षमा मांगता हूं।

Share.
Exit mobile version