रांची: लोहरदगा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत रांची जिला के मांडर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर भी मतदान जारी है. सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ बूथ के बाहर देखी जा रही है. सबसे ज्यादा उत्साह फर्स्ट टाइम वोटरों में देखने को मिल रहा है. उनका कहना है कि पहली बार वोट किया. देश और राज्य के लिए युवा इतना तो कर सकते है. इसलिए सभी वोटर मतदान जरूर करें. वहीं बूथों पर महिलाओं की भीड़ काफी है. महिलाएं अपने छोटे बच्चों को लेकर वोट देने पहुंची है. वोट देकर वो बदलाव लाना चाहती है. वहीं मांडर में सीमा उरा जो 75 साल की है वह बूथ पर पहुंची और वोट किया. वह ठीक से चल भी नहीं पा रही थी. इसके बावजूद डंडे के सहारे बूथ पर पहुंची और वोट डाला.
वोट देने में पुरुष भी पीछे नहीं
बूथों पर पुरुषों की भी अच्छी भीड़ दिख रही है. लोग लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे है. जिससे साफ है कि इस बार वोट परसेंट जरूर बढ़ेगा. इसके लिए चुनाव आयोग ने भी पूरी तैयारी की है. बुजुर्गों को बूथों तक लेकर आ रहे है. उनके लाने ले जाने के लिए वाहनों के इंतजाम किए गए है. जिससे कि वे भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके.