रांची/लातेहार। लातेहार जिले के सदर प्रखंड के तूपु हेसला गांव के पास धरधरी नदी में आई अचानक बाढ़ से बराती जा रहे लोग बाल-बाल बच गए। जबकि, बोलेरो गाड़ी पानी में बह गया। बताया जा रहा है नदी पार कर रही बाराती गाड़ी बोलेरो बुधवार की शाम नदी में अचानक आई बाढ़ की चपेट में आ गई। वाहन पर सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई।
मिली जानकारी के अनुसार यह बोलेरो बारात लेकर तूपु जा रही थी और पुल नहीं होने के कारण नदी से होकर पार हो रही थी।यास चक्रवाती तूफान के कारण लातेहार जिले में बुधवार की सुबह से ही बारिश हो रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब हेसला से तूपु जा रहे बारातियों को लेकर वाहन नदी के किनारे पहुंचा तो पानी कम था। चालक ने नदी पार करने की कोशिश की। इसी बीच नदी में पानी बढ़ने लगा और गाड़ी बाढ़ में फंस गई।हालांकि ड्राइवर और अन्य चार बारातियों ने कूद कर अपनी जान बचाई ।