हजारीबाग: लद्दाख में सेना के जवानों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण अपनी जान गंवाने वाले शहीद संदीप कुमार पाल का पार्थिव शरीर रविवार की सुबह बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचा। विशेष विमान से शव को झारखंड लाया गया। शहीद के शव को श्रद्धांजलि देने के लिए राज्यपाल रमेश बैस और झारखंड सरकार के परिवहन विभाग के मंत्री चंपई सोरेन एयरपोर्ट मौजूद रहे। दोनों ने पुष्पगुच्छ अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर संदीप के परिजन भी मौजूद रहे। एयरपोर्ट पर आर्मी के अधिकारियों के साथ SSP रांची और सिटी SP भी मौके पर मौजूद रहे।
राज्यपाल ने शहीद के परिजनों से मुलाकात की। पीड़ित परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। संदीप के बलिदान को याद किया। कहा कि परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। शहीद का शव करीब 8 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचा। सलामी और श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद पूरे सम्मान के साथ पार्थिव शरीर को सेना की गाड़ी में रखकर हजारीबाग रवाना किया गया। इस दौरान भारत माता की जय, शहीद संदीप अमर रहें के नारे गूंजते रहे। तय कार्यक्रम के अनुसार रांची से सड़क मार्ग से फूलों से सजे ट्रक पर बलिदानी का पार्थिव शरीर हजारीबाग गडेरिया मुहल्ला स्थित बलिदानी के आवास पहुंचा। इसके साथ ही परिजनों के चीत्कार से पूरा इलाका गमगीन हो गया।
पार्थिव शरीर के साथ सिख रेजिमेंट के कई पदाधिकारी भी शामिल हजारीबाग आए थे। इससे पहले शहर में दाखिल होने स्रे पहले ही बड़ी संख्या में तिरंगा लिए बाइक सवार लोगों ने पार्थिव शरीर के प्रति अपनी संवेदना जताई। सभी लोग बलिदानी संदीप पाल अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा संदीप तेरा नाम रहेगा जैसे गगनभेदी नारा लगा रहे थे। बलिदानी के आवास से शव यात्रा अपराह्न तीन बजे मुक्तिधाम के लिए निकली। इस अवसर पर लोगों का जन सैलाब उमड़ गया। शव यात्रा में सर्वधर्म और सर्वदल के लोग शामिल थे। रास्ते भर जगह जगह पार्थिव शरीर पर पुष्प वर्षा की गई।
खीरगांव कब्रिस्तान चौक पर अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने पुष्पवर्षा कर बलिदानी का नमन किया। रविवार दोपहर ‘शहीद का शव पंच तत्व में विलीन हो गए। इस अवसर पर उमड़े लोगों ने भारी मन और नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। स्थानीय खीरगांव मुक्ति धाम शमशान में राजकीय सम्मान के शव का अंतिम संस्कार किया गया। मौके पर फायरिंग कर बलिदानी को सलामी दी गई। इस अवसर पर सेना व सिख रेजीमेंट के पदाधिकारी, वरीय पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी, सदर विधायक मनीष जायसवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व सर्वदल के लोग मौजूद थे।