Joharlive Team
कोडरमा। जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र में गुरूवार तड़के एक कलयुगी पुत्र ने मां की पीट-पीट कर हत्या कर दी ।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि राजारायडीह गांव में तड़के आपसी विवाद को लेकर एक पुत्र ने मां जमकर पिटाई कर दी। लगातार पिटाई से घायल महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक महिला की पहचान चंदवा देवी के रूप में की गयी है।
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में संबंधित थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। मामले में आरोपित पुत्र पवन दास को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित पुत्र से पूछताछ की जा रही है।
इस बीच आरोपी की पत्नी बबीता देवी ने बताया कि उसके पति ने पहले उस पर जानलेवा हमला किया। इस दौरान बीच बचाव में आई अपनी मां को रॉड से पीट-पीट कर मार डाला।