कटिहारः जिले में एक बार फिर अपराधियों ने कोहराम मचाया है. बेलगाम अपराधियों ने दिनदहाड़े पिस्टल के बल पर निजी फाइनांस कंपनी के कर्मचारी से दस लाख रुपये लूट लिये हैं. फिलहाल पुलिस घटना को सस्पेक्टेड मानते हुए तफ्तीश शुरू कर चुकी है. मामला जिले के सहायक थाना क्षेत्र के साहेबपाड़ा मोड़ का है. जहां दिनदहाड़े बेलगाम अपराधियों ने निजी फाइनांस कंपनी के कर्मचारी से पिस्टल के बल पर दस लाख रुपये लूट लिए.
बताया जाता है कि पीड़ित मधेपुरा निवासी नकुलदेव साह राइटर बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करता है. वह कटिहार स्थित स्थानीय रजिस्ट्री ऑफिस के पास स्टॉक से दस लाख निकालकर नगर थाना क्षेत्र के शहीद चौक स्थित एक्सिस बैंक ब्रांच में जमा करने जा रहा था.
इसी दौरान साहेबपाडा मोड़ पर बाइक सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने पिस्टल सटाया और रुपयों से भरा बैग छीन लिया. आनन-फानन में पीड़ित ने इसकी सूचना स्थानीय सहायक थाने को दी. जिसके बाद नगर थाना, सहायक थाना समेत एसडीपीओ अमरकांत झा मौके पर पहुंचे औऱ मामले की छानबीन शुरू कर दी.