रांची: जेपीएससी पीटी रिजल्ट-2021 में धांधली के आरोपों के बाद चेयरमैन अमिताभ चौधरी राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात करने पहुंचे हैं. राज्यपाल के द्वारा चेयरमेन को तलब करने के बाद अमिताभ चौधरी आज (24 नवंबर) राजभवन पहुंचे हैं. दोनों के बीच इसी मुद्दे को लेकर चर्चा की जा रही है. इसी मामले में रांची के एसएसपी को भी राज्यपाल ने तलब किया है. ऐसे में एसएसपी के भी राजभवन पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.
आंदोलन कर रहे हैं अभ्यर्थी
बता दें कि सातवीं से दसवीं जेपीएससी पीटी रिजल्ट-2021 रद्द करने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मोरहाबादी मैदान के पास मंगलवार को अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था. इस घटना के बाद बीजेपी विधायकों और अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल जेपीएससी चेयरमैन से मुलाकात की थी.
अमिताभ चौधरी से मुलाकात के बाद विधायक भानु प्रताप शाही और अभ्यर्थियों ने दावा किया था कि चेयरमेन अपनी गलती स्वीकार कर ली है और जांच के लिए 4 दिन का समय मांगा है. लेकिन जेपीएससी चेयरमैन ने ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत में गलती स्वीकार करने से इंकार किया था.