रांची : झारखंड में इस सप्ताह भी मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए नहीं खुलेंगे। एक सप्ताह का इंतजार करना होगा। बुधवार को झारखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में इस संबंध में निर्मय लिया गया। आपदा प्रबंधन सचिव अमिताभ कौशल ने बैठक में बताया कि देवघर स्थित बाबा धाम मंदिर खोलने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट से पारित आदेश के संबंध में समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशित हुए हैं।
इस पर CM ने उन्हें निर्देश दिया कि वे मंदिर खोलने से संबंधित आदेश का अध्यन कर जानकारी दें। अब अगले सप्ताह इस पर बैठक में निर्णय लिया जाएगा। इससे पहले विधानसभा में CM ने अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि राज्य के स्कूल, मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा क्यों बंद किए गए हैं। इसके बारे में बताने की जरूरत नहीं है।
हमारा भी भगवान में आस्था है। लेकिन अभी भी वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप कम नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार स्थितियों का आकलन कर रही है और निर्णय ले रही है। मंदिर को खोलने का निर्णय भी जल्द लिया जाएगा।
धरने पर हैं विधायक
वहीं देवघर मंदिर खुलवाने की मांग को लेकर देवघर विधायक नारायण दास की अगुवाई में चार विधायक अनशन पर बैठ थे। उन्हें CM ने आश्वासन दिया कि सररकार जल्द इस संबंध में निर्णय लेगी। इसके लिए अनशन करने की जरूरत नहीं है।