रांची। लगातार बढ़ रहे टमाटर के दामों ने आम आदमी के घर का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। बे-मौसम हुई बारिश की वजह से बढ़े टमाटर के दामों में बढ़ोतरी बरकरार है। वहीं झारखंड की राजधानी रांची में टमाटर और सब्जियों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसके साथ ही बाजार में कुछ सब्जियों को छोड़कर 50 रुपये किलो से कम की कोई नहीं है। किलो की जगह लोग पाव में सब्जी खरीद रहे हैं। रॉकेट की रफ्तार से टमाटर की कीमत बढ़ रही है। जहां कुछ दिन पहले 50 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर अब 120 रुपये किलो पहुंच गया।
वहीं बैगन भी 60 रुपये किलो पहुंच गया। सब्जी की कीमत बढ़ने से गृहिणियों का बजट गड़बड़ा गया है। दो-तीन की जगह एक सब्जी से ही काम चला रहीं हैं। वहीं कारोबारियों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से आवक कमजोर हो गयी. राज्य के अलग-अलग मंडियों से सब्जी का आवक होती है। जहां हर दिन 30 से 32 गाड़ी सब्जी रांची की मंडी में आती है, वह घटकर अब 15 से 18 गाड़ी पर आ गयी है। आवक कमजोर होने से सब्जी के भाव तेज हो गये। बाजार में एक ग्राहक ने बताया कि, टमाटर इतना महंगा हो गया है कि खरीदना मुश्किल हो गया है। पेट्रोल से ज्यादा महंगा टमाटर हो गया है, लेकिन खाना है तो खरीदना पड़ रहा है।
बाजार में टमाटर 100 से 120 रुपए बिक रहा है. खीरा 40 से 50 रुपए किलो, फूलगोभी 40 से 60 रुपए, पटल 25 से 30 रुपए, पत्तागोभी 25 से 40 रुपए, बैंगन 50 रुपए, भिंडी 30 से 40 रुपए, परवल 40 से 60 रुपए, धनिया पत्ता 200 से 300 रुपए, अदरक 300 से 350, लहसुन 200 रुपए किलो पहुंच गया है।
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.