Ranchi : भारतीय जनता पार्टी (BJP) भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर पूरे देश में कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. इसी कड़ी में झारखंड प्रदेश भाजपा ने भी इस आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है और इसके लिए एक प्रदेश स्तरीय समिति का गठन किया गया है. इस समिति के संयोजक प्रदेश महामंत्री और सांसद आदित्य साहू होंगे, जबकि सह संयोजक के रूप में पूर्व विधायक अनंत ओझा, प्रदेश मंत्री मति सुनीता सिंह, शिवपूजन पाठक, योगेंद्र प्रताप सिंह, अनिल सिंह, और अनुज कुमार शामिल हैं.
अटल जी का झारखंड से गहरा जुड़ाव – MLA सीपी सिंह
प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान विधायक सीपी सिंह ने कहा कि पार्टी अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ी स्मृतियों को संग्रहित करेगी. सभी जिलों में गठित अटल शताब्दी आयोजन समिति अपने-अपने जिलों से जुड़ी अटल की यादों का संग्रह करेगी. सीपी सिंह ने यह भी बताया कि अटल जी का झारखंड से गहरा जुड़ाव था और उन्होंने कई बार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रा की थी, साथ ही जनसंघ कालीन कार्यकर्ताओं के घरों पर भी उनका आवागमन हुआ था.
उन्होंने कहा कि पार्टी इन स्मृतियों को डिजिटलाइज करने की योजना पर काम कर रही है. साथ ही, पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों से आग्रह किया कि वे अटल जी से जुड़ी कोई भी स्मृति, फोटो, या वीडियो जिले की समिति को उपलब्ध कराएं. इन सामग्रियों का संग्रह आगामी 14 फरवरी तक किया जाएगा और फिर जिलों में प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा.
एक महीने तक अटल विरासत सम्मेलन
सीपी सिंह ने यह भी बताया कि 15 फरवरी से 15 मार्च तक सभी जिलों में अटल विरासत सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इस सम्मेलन में प्रबुद्धजन और विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया जाएगा, और अटल जी के साथ काम कर चुके कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा. इस प्रेसवार्ता में प्रदेश मंत्री सुनीता सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, और सह प्रभारी अशोक बड़ाइक भी उपस्थित थे.
ALSO READ : बांका के लोगों को 362 करोड़ की सौगात दे गये सीएम नीतीश कुमार
ALSO READ : रांची से दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का समय बदला, कई ट्रेनें रद्द