Joharlive Team
- लोकसभा चुनाव में हवाला के जरिये विभिन्न राजनितिक दलों को पहुचा चुके हैं 325 करोड़
रांची: राजधानी और झारखंड के कुछ व्यवसायी झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले झारखंड के प्रमुख राजनीतिक पार्टियों को हवाला के जरिये 300- 425 करोड़ तक पहुंचाने वाले हैं। इस बात की जानकारी पुलिस मुख्यालय एडीजी अभियान मुरारी लाल मीणा को मेल के जरिये प्राप्त एक शिकायत से मिली है। शिकायत के आधार पर एडीजी ने मामले में रांची रेंज के डीआइजी एवी होमकर और सीआइडी को जांच का आदेश दिया है। सीआइडी के आर्थिक शाखा ने इस पूरे मामले की जांच भी शुरु कर दी है। जिन सात बड़े व्यवसायी पर आरोप लगा है। उनमें पंकज पोद्दार, पुनीत पोद्दार, अरुण राजगडि़या, राजेश केडिया, अतीर डालमिया, अरविंद डालमिया, ऋषभ राजगडि़या शामिल है।
पुलिस मुख्यालय को क्या मिला है शिकायत
15 सितंबर को झारखंड पुलिस मुख्यालय के वेबसाइट पर एक ईमेल प्राप्त हुआ था। जिसमें रांची के बड़े व्यवसायी(कपड़ा और गाड़ी) से जुड़े लोगों पर जीएसटी व सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाने और हवाला कारोबार से जुड़े होने का आरोप लगाया गया था। ई मेल में इस बात का भी जिक्र है कि लोकसभा चुनाव के पहले अप्रैल महीने में झारखंड के ग्रामीण इलाकों में सभी राजनीतिक दलों को कुल 122 करोड़ की फंडिंग हवाला रैकेट से की गई।
अंगारा कुरियर व टीओडीआई एंड कंपनी का सहारा
ई मेल में इस बात का भी जिक्र है कि हवाला से जुड़े लोगों ने अंगारा कुरियर व टीओडीआई एंड कंपनी कोलकाता का सहारा लिया। सात बड़े कारोबारी का नाम और मोबाइल नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराया गया है। जिसमें दो सगे व्यवसायी बंधुओं से पूछताछ में इसका बड़ा खुलासा हो सकता है। हवाला से पैसे लाने के लिए कर्मचारियों के इस्तेमाल की भी शिकायत की गई है।
क्या कहना है हवाला कारोबार से जुड़े कारोबारी का
- इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। जांच टीम अपनी कार्रवाई करें। हवाला से कोई तालुकात नहीं है। पंकज पोद्दार, व्यवसायी
- चुनाव में न तो किसी को पैसा दिया है। न ही हवाला से हमारा कोई कारोबार जुड़ा है। इस बारे में कोई जानकारी मुझे नहीं है। पुनीत पोद्दार, व्यवसायी
- हवाला कारोबार से कोई संबंध नहीं हैं। ना ही कोई पैसा किसी राजनितिक पार्टी को दिया है। टीम अपनी जांच करें। राजेश केडिया, व्यवसायी
- मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं अपने पार्टनर से बातचीत करता हूं। हवाला कारोबार के बारे में कोई जानकारी नहीं है। अरुण राजगडि़या, व्यवसायी