रांची : झारखंड मंत्रिपरिषद् की बैठक में देवघर एवं जामताड़ा जिले के सारठ, करों, विद्यासागर एंव जामताड़ा प्रखंड के आंशिक भू-भाग में भूमिगत पाईपलाइन के माध्यम से सिचांई सुविधा उपलब्ध कराने के निमित्त सिकटिया मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना के लिए 484.35 करोड़ रूपये के प्राक्कलन की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 30 मार्च को आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता की । इस योजना अंतर्गत सिकटिया ग्राम के समीप अवस्थित अजय बराज अपस्ट्रीम से पंप मोटर से पाईपलाईन के माध्यम से सिंचित क्षेत्र में चक्रवार सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि तीन वर्षों में इस योजना को पूर्ण कर लिया जाएगा,जिसके फलस्वरूप सन्दर्भित प्रखंडों के 24 पंचायतों के 13,164 हेक्टेयर में खरीफ सिंचाई की सुविधा मिलेगी ।वहीं किसी कालखंड में अधिक वर्षापात के फलस्वरूप खेतों में जल की आवश्यकता सीमित होने की स्थिति में जल पथांतरित(डाईवर्ट) कर निकटवर्ती जलाशयों को भरा जा सकेगा,जिससे मवेशियों एवं अन्य कार्यों के लिए ग्रामीणों को तालाबों के माध्यम से जल की कमी को पूरा किया जा सकेगा।