रांची: डोरंडा स्थित जैप वन में नवरात्रि मनाने की अपनी परंपरा है. यहां जैप वन में नेपाली परंपरा से दुर्गा पूजा की जाती है. जैप वन में नवरात्रि के पहले दिन जवानों ने बंदूकों से फायरिंग कर मां दुर्गा को सलामी दी. इसके बाद विधि विधान के साथ कलश स्थापना की पूजा शुरू हुई. इसके लिए जैप वन डिप्टी कमांडेंट वाईएस रमेश और उनकी पत्नी ने विधिवत रूप से पूजा की. उन्होंने मां दुर्गा की उपासना कर राज्य और समाज के लिए आशीर्वाद मांगा.
विधिवत रूप से कलश स्थापना करने के बाद डिप्टी कमांडेंट वाईएस रमेश ने कहा कि 140 वर्ष से भी ज्यादा समय से जैप वन में मां दुर्गा की आराधना और उपासना जवान करते आ रहे हैं. डिप्टी कमांडेंट ने कहा कि इस वर्ष उन्होंने भी अपने पूरे परिवार के साथ आकर पूजा अर्चना की है. इस दौरान जैप वन के जवान अपने हथियारों की भी विशेष पूजा करते हैं. इस परिसर में 9 दिन की यह पूजा पुलिस के जवानों के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. जैप वन में हर वर्ष नेपाली परंपरा से मां की आराधना की जाती है. नवमी पूजा के दिन बलि देने का भी रिवाज है. जिसका प्रसाद जैप वन परिसर में रहने वाले सभी जवानों के घरों में भेजा जाता है.