पूर्वी सिंहभूम : जमशेदपुर में बढ़ रही छिनतई व झपट्टामारी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। टेल्को थाना अंतर्गत टाटा मोटर्स अस्पताल के पास 1 व्यक्ति से मोबाइल और रुपए की छिनतई करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवक सिदगोड़ा के रहने वाले हैं। पुलिस की ओर ने बताया जा रहा है कि दोनों युवक नाबालिग हो सकते हैं।
पुलिस की जांच में पता चला कि 3 युवकों ने साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। तीसरे युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है। पकड़े गए दोनों युवक नाबालिग लग रहे हैं। पुलिस की ओर से इनकी मेडिकल जांच कराई जा रही है। युवकों की निशानदेही पर इनके पास से 6 मोबाइल और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद की गई है।
पुलिस को बताया गया कि इन युवकों ने साथ मिलकर ऐसे कई घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वर्तमान में इन दोनों की गिरफ्तारी गत 18 दिसंबर को टाटा मोटर्स अस्पताल के पास की गई वारदात के आधार पर की गई है। पुलिस की आगे की जांच में कुछ नए तथ्य सामने आ सकते हैं।
15 से 18 वर्ष के बीच हो सकती है उम्र
पुलिस का अनुमान है कि पकड़े गए दोनों अपराधियों की उम्र 15 से 18 वर्ष के बीच हो सकती है। यह सभी नशे व जेब खर्च के लिए झपट्टामारी का धंधा कर रहे थे। पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के लिए पूरा जाल तैयार किया। इनकी सक्रियता के बारे में पुख्ता सूचना मिलने के बाद अलग-अलग ठिकानों पर छापे मारकर इन्हें पकड़ा गया।