Joharlive Desk
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 55,079 नए मामले सामने आए हैं और 779 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 16,38,871 हो गई है। जिनमें से 5,45,318 सक्रिय मामले हैं, 10,57,806 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 35,747 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 30 जुलाई तक परीक्षण किए गए कोरोना नमूनों की कुल संख्या 1,88,32,970 है। जिनमें से 6,42,588 नमूनों का परीक्षण गुरुवार को ही किया गया है। यह अब तक एक दिन में जांच की सर्वाधिक संख्या है।
देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 16,38,871 हो गई है। जिनमें से 5,45,318 सक्रिय मामले हैं, 10,57,806 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 35,747 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत मृतकों की संख्या के मामले में दुनिया का पांचवा देश बन गया है। इससे पहले पांचवे नंबर पर इटली था जहां 35,132 लोगों की जान कोविड-19 के कारण गई है। वहीं गुरुवार को भारत में यह संख्या 35,748 पर पहुंच गई थी। इसमें से अकेले जुलाई महीने में 18,356 मौतें हुई हैं। यह संख्या पिछले महीनों की तुलना में बहुत ज्यादा है।