हजारीबाग: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आगमन हुआ. इस दौरान हजारीबाग जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए थे. लेकिन यहां के युवाओं ने जमकर कार्यक्रम के दौरान हूटिंग की. आलम यह रहा कि प्रशासन को कई बार सख्ती भी बरतनी पड़ी. लेकिन इसका असर छात्रों पर नहीं दिखा.
सीएम के कार्यक्रम में हूटिंग
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम में आज जमकर में हूटिंग हुई. छात्रों ने मुख्यमंत्री के सामने नारा भी लगाया और कहा कि हमें रोजगार दो. कहा जाए तो हजारीबाग में छात्रों का आक्रोश सरकार के सामने दिखा. इस दौरान प्रशासन को भी कई बार सख्ती बरतनी पड़ी. हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे, उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद समेति कई पदाधिकारी मंच से नीचे उतर कर छात्रों को समझाते नजर आए.
लेकिन छात्रों का इस पर कोई असर नहीं दिखा.हजारीबाग में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में युवाओं ने जमकर विरोध किया, आलम यह रहा कि कुछ छात्रों ने चप्पल जूता, पत्थर और कुर्सी भी फेंका. स्थिति को देखते हुए मंच से मंत्री समेत विधायक ने लोगों से अपील की है कि वह शांति व्यवस्था कायम रखें. मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं आपके द्वार पहुंचे हैं और आपकी समस्याओं का समाधान होगा. यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है.
लेकिन छात्रों का कहना था कि हमें कार्यक्रम से मतलब नहीं है. हमें रोजगार चाहिए. जिस तरह से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान हुटिंग हुई है. यह संकेत देता है कि छात्र सरकार के कार्यक्रम से संतुष्ट नहीं हैं, उन्हें रोजगार चाहिए.