हजारीबाग। हजारीबाग रोड स्थित इक्विनोक्स पॉइंट मैदान के पास एक हाईवा ने कोयला लेकर जाने वाले मोटरसाइकिल सवार को कुचल डाला। इस दौरान मोटरसाइकिल व हाइवा को टकराने के कारण हाईवे और मोटरसाइकिल में आग लग गई।
उसी आग में मोटरसाइकिल सवार जल गया। यह घटना सुबह 4:30 बजे की है। लगभग 8:00 बजे सुबह मृतक की पहचान स्थानीय लोगों ने बरवाडीह निवासी बुधन साव का 32 वर्षीय पुत्र निर्मल साव के रूप में की गई है।