गुमला. जिले के चैनपुर थानाक्षेत्र के मड़ाईकोना गांव में सोमवार को वृद्ध महिला का शव गांव से कुछ दूर कुएं में तैरता मिला. मृतका की पहचान मड़ईकोना गांव की जोसेफिना मिंज (60) के रूप में हुई. पति के मुताबिक बीमारी से तंग आकर महिला ने आत्महत्या कर ली. वह पिछले 3 साल से काफी बीमार चल रही थी.

वृद्ध महिला शुक्रवार शाम दवा खोजने के लिए घर से निकली थी. पति उस समय में खेत में काम कर रहा था. लेकिन देर रात तक महिला घर नहीं लौटी है. काफी खोजबीन के बाद भी कहीं कोई पता नहीं चला. गांव में व रिश्तेदारों के पास काफी पता करने पर भी कुछ पता नहीं चला. दूसरे दिन ग्रामीण खेत की ओर गये तो पाया कि महिला का शव कुएं में तैर रहा था. ग्रामीणों ने पति को इस बात की सूचना दी. पति मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की.

पति ने बताया कि उसकी पत्नी पिछले 3 साल से बीमार चल रही थी. पैसे के अभाव में उसका इलाज नहीं हो पा रहा था. ऐसा लगता है कि बीमारी से तंग आकर उसने खुदकुशी कर ली.

ग्रामीणों ने सूचना पर थोड़ी देर बाद चैनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर कुएं से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया. एक ओर राज्य सरकार गंभीर बीमारी योजना के तहत गरीबों का इलाज कराने की बात कहती है, वहीं दूसरी ओर गरीब इलाज नहीं होने के कारण आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं.

Share.
Exit mobile version