गुमला: गुमला से एक हादसे का वीडियो सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी। इससे वे दोनों उछलकर सड़क पर गिर गए। घटना गुरुवार दोपहर की है। ये हादसा गुमला-बसिया रोड में किन्दिरकेला पेट्रोल पंप के पास हुआ। हालांकि, भयानक हादसे के बावजूद पति-पत्नी सुरक्षित हैं।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि पति-पत्नी दोनों उछलकर जमीन पर गिर गए। यह पूरी वारदात पेट्रोल पंप के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना में दोनों को हल्की चोटें आईं हैं। नजदीक के अस्पताल से शुरुआती इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
सीसीटीवी फुटेज देखने से यह साफ पता चलता है कि बाइक चलाने वाले की गलती के कारण कार चालक ने टक्कर मारी। हादसे के बाद कार ड्राइवर ने खुद घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।